












खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति के द्वारा शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के शहादत दिवस पर शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई ने आज ही के दिन 7 मई 2000 को ऑपरेशन मेघदूत के तहत अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया। शनिवार शाम को शहीद स्मारक पर भारत माता की जय और शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई अमर रहे के नारो से परिसर गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर शहीद के सुपुत्र शिव प्रकाश, प्रशांत बिश्नोई प्रधान बिश्रोई समाज, महावीर देहडु, अमित ज्याणी, रविंद्र बिश्नोई, कुन्दनमल गुरावा अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, प्यारेलाल काला सरपंच प्रतिनिधि 22 केवाईडी, काशी शर्मा शिक्षक, जयपाल मण्डा, महेंद्र मीणा, अमित ज्याणी, सुभाष जाखड, रविन्द्र गोदारा, पवन गुरावा, एडवोकेट सुभाष धारणीया, रिछपाल बिश्नोई, एबीवीपी नगर मंत्री पुनित सारस्वत, गौतम स्वामी, मनिष शर्मा, यस सारस्वत, साहिल मोहता, राहुल फोगा, पंकज, अब्बास, अनमोल, अजय डेलु आदि उपस्थित रहे।



