खाजूवाला, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ खाजूवाला के प्रबोधकों ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रबोधक पदोन्नति के बाद वेतन श्रंखला ( पे मैट्रिक्स एल -11 ) के अनुसार दायित्व निर्धारण, पदस्थापन करवाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों प्रबोधक पदोन्नति हुई पर वरिष्ठ प्रबोधकों को वरिष्ठ अध्यापक के समकक्ष दायित्व व पद स्थापन नहीं हुए। जिससे प्रबोधक वर्ग में पदोन्नति को लेकर असंतोष व्याप्त है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य, काशीराम शर्मा, करणी दान चारण, मदन लाल, इंदरचंद, मनीराम, चिमनलाल आदि प्रबोधक उपस्थित रहे।

