खाजूवाला : छ: दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

खाजूवाला, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे चरण के समापन कार्यक्रम खाजूवाला के एसकेएस चंडी महाविद्यालय शनिवार को हुआ।
शनिवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में बीकानेर से कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज लेघा व रामदान चारण पहुंचे। जिन्होंने प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण में शिक्षा विज्ञान को विद्यालय में उपयोग में लेने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास करवाने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में बताया। 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तृतीय चरण में कुल 200 शिक्षको ने भाग लिया तथा बच्चो को बुनियाद सुधारने के नए-नए तरीके बताए। जिला कार्यक्रम अधिकारी समसा रामदान चारण ने सभी शिक्षको से अनुरोध किया कि यहाँ जो भी बताया गया है उसको अपनी अपनी स्कूलों में बच्चो के साथ लागू करें। ताकि इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके। कार्यक्रम अधिकारी पृथ्वीराज मेघा ने विद्यालयों में एबीएल किट के पूर्ण उपयोग के फायदे बताते हुए बच्चो को गतिविधि आधारित शिक्षण कराते रहने का अनुरोध किया। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर शिविर प्रभारी काशी सारस्वत, हरदेव चंदी, सावन खान, अनूपचंद खीचड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संदर्भ व्यक्ति श्यामसुंदर रामावत एवं राजेंद्र बेनीवाल उपस्थित रहे।