खाजूवाला, पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी श्योराम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने वर्तमान समय में खाजूवाला क्षेत्र में अधिक वर्षा से शहर में एकत्रित पानी को निकासी के लिए पीएचडी विभाग को निर्देशित किया। वही आगामी दिनों में पूर्व अनुमान के मद्देनजर पीएचडी विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग को संसाधनों सहित सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया। सीमा सुरक्षा बल द्वारा भी आगामी अतिवृष्टि को देखते हुए तैयारी कर ली गई है। साथ में राजस्व कार्मिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ग्राम विकास अधिकारियों तथा पटवारियों को अपने क्षेत्र में नियमित सूचना लेते हुए वर्षा से हुए नुकसान की त्वरित रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर के कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना सक्षम अनुमति के अवकाश पर नहीं रहे। बैठक में तहसीलदार गिरधारी सिंह, सहायक कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र, पशु चिकित्सा अधिकारी हनुमान चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
