












खाजूवाला, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने खाजूवाला के शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के स्मारक स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर मंत्री मेघवाल ने शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के पिता रिछपाल बिश्नोई को 2 लाख रुपए का चैक दिया। सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 2 दिसंबर 2021 को जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 1999 के पश्चात कारगिल युद्ध अथवा अन्य ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के माता-पिता को देय राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई। इसके तहत पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना के तहत अंतर आय राशि के रूप में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का चैक शहीद के पिता को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि खाजूवाला के चक 31 केवाईडी के सपूत ओम प्रकाश 7 मई 2000 को मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए थे।


 
 