











पूगल, कस्बे के राजस्व कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में देर रात्रि को चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करके आठ लाख नगदी और 25 से 30 तोला सोना 20 तोला चांदी की पार। पूगल के वार्ड नंबर 6 निवासी शिवशंकर शर्मा ने बताया कि हम परिवार के सभी सदस्य रात्रि को खाना खाकर सो गए। पीछे से देर रात्रि में चोर करीबन 12 से 4 बजे के बीच घर के पीछे की दीवार फांदकर मकान की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे घर में रखी अलमारियों के लोक तोड़कर जमीन बेचकर 8 लाख नगदी रुपए लाकर रखे हुए थे वो और पत्नी और पुत्रवधु के रखे गहने करीबन 25 से 30 तोला सोना और 20 तोला चांदी के गहने लेकर भाग गए। सुबह जब घरवाले तकरीबन साढ़े चार बजे उठे तो मकान की खिड़की टूटी हुई देखी तो होस उड़ गए। पूगल पुलिस को सूचना दी। पूगल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोका मुआयना किया और चोरों के पदचिन्ह देखे। पुलिस जांच में जुट गई।

 
 