rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला की गोपाल गो सेवा संस्थान में एकत्रित की गई तूड़ी आगजनी से नष्ट होने से संस्थान के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देकर मुआवजा देने की मांग की है।
संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल पारीक ने बताया कि गोपाल गो शाला में रखी हुई 2500 क्विंटल तूड़ी में शुक्रवार सुबह 8:15 बजे अचानक से आग लग गई। जिसमें आग से लगभग 1000 से 1500 क्विंटल तूड़ी जलकर राख हो गई। जिसकी लागत मूल्य लगभग 13 लाख रुपये अनुमान का नुकसान हो गया। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे करवा कर गौशाला को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।
इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी को आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, जिला कलेक्टर, पशुपालन विभाग, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण सारस्वत, रामप्रताप भादू, रामकिशन कस्वां, मनीराम गोदारा, अध्यक्ष शंकर लाल पारीक, मानसिंह ताखर, महेंद्र कुकणा, मनफूल भादू, निर्मल मंडा आदि उपस्थित रहे।