rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB बूंदी की टीम ने केलवाड़ा स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता विक्रम मीणा को बुधवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

केलवाड़ा (बारां)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी की टीम ने केलवाड़ा स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता विक्रम मीणा को बुधवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम को देखकर कनिष्ठ अभियन्ता ने रिश्वत की राशि शौचालय के कमोड में डालकर पानी का फ्लश चला दिया। एसीबी टीम ने कमोड के अंदर से रुपए निकाले। कनिष्ठ अभियन्ता और उसकी पत्नी ने एसीबी टीम से हाथापाई की। उन्होंने टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी का मोबाइल तोड़ दिया और एक जने के सीने पर दांत से काट खाया।

एसीबी के निरीक्षक ताराचंद मीणा ने बताया कि केलवाड़ा के कलोनिया निवासी ओमप्रकाश ने बूंदी एसीबी चौकी पर शिकायत दी थी। उसका कहना था कि खेत पर लगे कृषि कनेक्शन का बिजली का बिल बकाया के होने के कारण कनिष्ठ अभियन्ता वहां लगा ट्रांसफार्मर खुलवाकर ले आया। उसने मंगलवार को बिजली की बकाया राशि 63 हजार 772 रुपए जमा करवा दिए। उसने कनिष्ठ अभियन्ता विक्रम मीणा से वापिस ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया तो उसने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी। बाद में वह 25 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया।

इस शिकायत पर एसीबी के उप अधीक्षक ज्ञानचंद ने गोपनीय सत्यापन करवाया तो मीणा ने सत्यापन के दौरान बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे दस हजार रुपए ले लिए। इसके दो घंटे बाद टीम ने मीणा को अपने घर पर 15 हजार रुपए लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही मीणा ने कमरे में शौचालय के कमोड में रुपए फैंक दिए और फ्लश चला दिया। टीम ने कमोड के अंदर से रुपए निकाले और धूप में सुखाया। टीम ने तलाशी में और भी राशि बरामद की।

एसीबी टीम से मारपीट
ट्रेप की कार्रवाई से बौखलाए कनिष्ठ अभियन्ता विक्रम मीणा और उसकी पत्नी ने एसीबी टीम के सदस्यों से हाथापाई कर दी। उन्होंने एक पुलिसकर्मी का मोबाइल तोड़ दिया और एक पुलिसकर्मी के सीने पर दांत से काट खाया। इस सम्बन्ध में एसीबी के कांस्टेबल राम सिंह ने कनिष्ठ अभियन्ता के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया।