rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध जिप्सम खनन से परेशान ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे। जो जिप्सम माफियाओं की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।


ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में अवगत करवाया कि माधोडिग्गी के चक 14 पीकेडी ए व बी तथा 11 पीकेडी में इन दिनों वन विभाग के दोहरे आवंटन की जमीनों में से अवैध रूप से जिप्सम खनन किया जा रहा है। यहां हो रहे अवैध खनन की शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों से की गई है।

लेकिन जिप्सम माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वही अब इन जिप्सम माफियाओं की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बनी ग्रेवल सड़क जिप्सम से भरे ओवरलोड ट्रकों की वजह से टूट रही है। जिससे बच्चों की स्कूल जाने वाली टैक्सी रोजाना फंस जाती है। अब आलम यह हो गया है कि यहां ग्रेवल सड़क कई जगह से टूट गई है। जिससे बच्चे स्कूल जाने में भी असमर्थ हो रहे है। इस मार्ग से रात्रि को अवैध जिप्सम माफियाओं के ओवरलोड ट्रक निकलते है। वही इनको मना करने पर ग्रामीणों को धमकाया जाता है। अब तो आलम यह हो गया है कि ग्रामीणों में इन जिप्सम माफियाओं को लेकर काफी रोष है, वही भय का माहौल भी बना हुआ है। उनकी पूरी रोड को तोड़ दिया है।

उसी रोड से बच्चे व वाहन आते जाते हैं। जिससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और स्कूल वाहन रास्ते में फंस जाते हैं, सिंचाई खाले की पुली भी तोड़ दी गई है। खाला क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी हुई है। वहीं करोड़ों की वन विभाग में सरकारी भूमि से अवैध रूप से जिप्सम माफिया जिप्सम निकालकर रोजाना ले जा रहे हैं। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा हो रहा है।


इस मौके पर जगत सिंह, शेराराम, मनोज मांझू, हीराराम, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र, ताराचंद, भगवान सिंह, साहब राम, नाथूराम, बूटा सिंह व काशीराम सहित दर्जनों ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।