rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में 114 वी वाहिनी सीमासुरक्षाबल की टीम ने देर रात्रि को कार्रवाई करते हुए एक युवक को पकड़ा है। जिसके पास अवैध डोडा पोस्त का पाउडर बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह सहित 3 एसओ जिसमें जी प्रतिनिधि और 5 ओआर शामिल ने 41 केवाईडी के जनरल क्षेत्र में एमसीपी को अंजाम दिया। जिसमे एक मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर के जिस पर 01 व्यक्ति सवार था, 40 केवाईडी की तरफ से आ रही थी।जिसे एमसीपी पार्टी ने रोका, रोकने के बजाय मोटर साइकिल सवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में नहर और मवेशी बाड़ के कारण भाग नहीं सका और मोटर साइकिल सवार जिसका नाम भेराराम पुत्र मघाराम निवासी 41 केवाईडी था, को एमसीपी पार्टी ने पकड़ लिया। गहन तलाशी लेने पर भेराराम से 150 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ मोटर साइकिल सवार भेराराम निवासी 41 केवाईडी से की गई।

वही तलाशी के दौरान 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर की, एचएफ डीलक्स (हीरो) मोटर साइकिल की कीमत 80000/- रुपये, डोडा पाउडर वजन 150 ग्राम, कीमत 1500/- रुपये, मोबाइल वीवो कीमत 12000/- रुपये, नकद 2410/- रुपये, कुल जब्ती 95910/- रुपये की हुई। जिन्हें खाजूवाला पुलिस को सौंपा गया।