rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर, पूगल और खाजूवाला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशे का सामान बेचने का धंधा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पूगल का है, जहां पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 46 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। एक युवक कार पर में डोडा पोस्त बेच रहा था और दूसरा बाइक पर उसके लिए एस्कोर्ट कर रहा था।
पुलिस ने पवन सिंह व कुलविंद्र सिंह को भारत माला रोड से गिरफ्तार किया है। इनकी कार में डोडा पोस्त मिला है, जबकि दूसरा युवक निगरानी रख रहा था। कार और बाइक दोनों जब्त कर लिए गए हैं। गिरफ्तार युवक घड़साना के रहने वाले हैं। दोनों से अब पूछताछ की जा रही है कि डोडा पोस्त कहां से लाए थे और किन लोगों को बेच रहे थे। एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश पर पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने ये कार्रवाई की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिछले कुछ दिनों में ही खाजूवाला और पूगल में पुलिस ने कई बार दबिश देकर नशे का सामान बरामद किया है। दरअसल, बीकानेर के खाजूवाला और पूगल के रास्ते ही डोडा पोस्त और अन्य मादक पदार्थ आ रहे हैं। पाकिस्तान से आने वाला तस्करी का नशा भी इसी रास्ते होते हुए बीकानेर और अन्य जिलों में पहुंच रहा है। ऐसे में बीकानेर पुलिस की इस क्षेत्र में विशेष सख्ती चल रही है।