भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, कोलायत तक ही संचालित हुई यह ट्रेन

बीकानेर। जोधपुर मण्डल के मारवाड खारा-मारवाड बीठडी एवं फलौदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाडा-पीपाड रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान गाडी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.08.24 को लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।