बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
खाजूवाला, सरकारी अस्पताल के सामने बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। मण्डी वासियों ने नगरपालिका अधिशाषी अभियन्ता को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की खाजूवाला में सरकारी अस्पताल के सामने पावली रोड पर बरसात का पानी इकठ्ठा हो रहा हैं। शुक्रवार को आई बरसात का पानी अभी तक रोड पर भरा हुआ है। जिसकी निकासी आज तक नहीं हुई है। आज तक प्रसासन द्वारा जनता को पानी निकासी के लिए झूठा आश्वासन दिया गया। जनता का प्रसासन के अधिकारियो द्वारा कोई समाधान नही हुआ। अस्पताल में आने जाने वाले मरीजो को भी इसका सामना करना पड़ता हैं। इस रोड पर विधालय और कोलेज में आने जाने वाले छोटे बच्चो को भी इसका सामना करना पड़ता है। यहा बैठे दुकानदारो को भी सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार करना पड़ता है। यहा दुकानों का किराया निकालना भी मुश्किल हो गया है। आगे भी प्रसासन द्वारा बार बार भारी बरसात की चेतावनी दी जा रही हैं। पर यहा प्रसासन द्वारा कोई इंतजाम नही है। इस रोड पर अन्य नालियों का पानी आने के कारण ये सडक गंदे नाले का रूप ले रही है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित कदम नहीं उठाया तो यहां की जनता और दुकानदार धरना प्रदर्शन करेगे नगरपालिका में पार्षद, नगरपालिका चेयरमेन से लेकर अधिशांसी अभियंता तहसीलदार तक सभी को इस से अवगत करवाया हुआ हैं। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित कदम नहीं उठाया तो यहां की जनता और दुकानदार धरना प्रदर्शन करेगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ईस दौरान आकाश, लोकेश सिंह, दिनेश वर्मा, राजूराम, राजविंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, गणपत राम, नवीन, सलमान खां, विष्णु कुमार, शिशपाल सिंह, गणेश राजपुरोहित, मुकेश कुमार, महावीर आदि उपस्थित रहे।

