राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, इतनी तारीख से फिर सक्रिय होगा मानसून

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन चल रही अतिभारी बारिश का दौर थम गया है। गुरुवार से अब प्रदेश में सिर्फ हल्की, मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होगा। कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश का दौर चला। इसके अलावा झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।