सो रही पत्नी की फावड़े से हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- संदेह के चलते मार दिया
जोधपुर। जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत जोइंतरा गांव में खेत पर बने कमरे में रविवार सुबह पति ने फर्श पर सोई पत्नी की कनपटी पर फावड़े के वार से हत्या कर दी और थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी लाखाराम ने बताया कि मूलत: रूदिया गांव हाल जोइंतरा निवासी की पति खेताराम ने फावड़े से हत्या की है। सेवकी गांव निवासी मृतका के चाचा हत्या का मामला दर्ज कराया। एफएसएल से जांच करवाने के बाद शव एमजीएच मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हत्या करने के बाद फावड़ा मौके पर ही छोड़कर पति खेड़ापा थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। उसने पुलिस से कहा कि संदेह के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाए गए।

