बीकानेर: खेत में काम करने के दौरान फिसलकर डिग्गी में गिरने से दो की मौत

बीकानेर। खेत में काम करने के दौरान फिसलकर डिग्गी में गिरने से चाचा-भतीजा की मौत हो गई। मामला पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल सैंट्रल जेल के पास रहने वाले गुलाबराम पुत्र छोगाराम भाट ने पूगल थाना में सूचना दी की प्रार्थी का भाई गुमानाराम भाट हमारे अमरपुरा स्थित खेत में कार्य कर रहा था उस दौरान उसका सात वर्षीय पुत्र भी उसके साथ ही था। इस दौरान उसका भाई डिग्गी के पास गया जहां पिता-पुत्र फिसलकर डिग्गी में गिर गये और पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।