











बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना बाबूलाल फाटक के पास की है। जहां ट्रेन की चपेट में दो व्यक्ति कट गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। ये रेल लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गये। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया। ये दोनों व्यक्ति ट्रेन के नीचे फंस गये। दोनों के दो टुकड़े हो गये है। जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया। फिलहाल सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है।

 
 