शहर के इस इलाके में देर रात को खुली चाय की दुकान पर मिला इतने किलों गांजा

शहर के इस इलाके में देर रात को खुली चाय की दुकान पर मिला इतने किलों गांजा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर शहर के निकट रीको में पुलिस ने ​​​​​​एक टी स्टॉल चलाने वाले से 3 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी यह गांजा अपने टी स्टॉल पर ही रखता था। चाय के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को इसे बेचता था।पुलिस को गश्त के दौरान देर रात स्टॉल खुला मिला तो पूछताछ की। यहां रखे पैकेट को खंगाला तो इसमें गांजा मिला। इस परस्टॉल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।सदर पुलिस की टीम देर रात रीको इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान देर रात रीको में टी स्टॉल खुला मिला। इस टीस्टॉल पर भट्‌ठा कॉलोनी का सुजन साहू पुत्र रामयरित्र साहू बैठा था। पुलिस टीम ने रात के समय स्टॉल खुला होने का कारण पूछाऔर पास में पड़ा पैकेट खंगाला तो इसमें गांजा मिला। एसआई हंसराज ने बताया कि वे देर रात गश्त पर थे। इसी दौरान यह कार्रवाईकी गई। पैकेट को खंगालने पर इसमें गांजा मिला तो आरोपी को थाने ले आए। उन्होंने बताया कि आरोपी के बिहार के गांजा तस्करों से संपर्क है। संभवत: रविवार रात ही उसके पास कोई नशे की खेप आई थी। वह इसे संभाल ही रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपी इसे यहीं से सप्लाई करता था। आरोपी ने बताया कि वह बिहार के गोपाल गंज के रहने वाले मोहन यादव से यह गांजा लाया था। अब मुख्य आरोपी की तलाश के लिएप्रयास शुरू किए गए हैं।