rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खाजूवाला राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला का भवन जल्द पूरा करवाने की मांग की है।
जिला उपाध्यक्ष राकेश कस्वां ने पत्र में अवगत करवाया कि खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय सत्र-2016 से अस्थाई बिल्डिंग में चल रहा है। महाविद्यालय में तीन कमरों में 500 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से अन्य राजकीय महाविद्यालय 125 किमी.से दूर है, जहां सभी के लिए शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल हैं। खाजूवाला महाविद्यालय के लिए प्रिंसिपल सहित कुल 21 स्टाफ स्वीकृत है। लेकिन महाविद्यालय तीन कमरों व 1 अध्यापक और 1 बाबू के सहारे चल रहा है। करोड़ो रूपए बजट स्वीकृत होने के बाद भी तीन साल से अभीतक महाविद्यालय परिषर की बिल्डिंग का काम पूरा नही हो पाया हैं। महाविद्यालय का भवन जल्द से जल्द बनवाने व महाविद्यालय में स्टाफ लगाने की मांग की है।