rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पांव पसार रहा है डेंगू, जिले में अब तक 300 से ज्यादा मरीज

बीकानेर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीकानेर शहर के अलावा गांवों में भी डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक करीब तीन सौ डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं, जिसमें सर्वाधिक बीकानेर शहर में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया- बीकानेर में डेंगू के मरीज हर रोज मिल रहे हैं। बारिश के बाद आमतौर पर डेंगू के मच्छर ये बीमारी फैलाते हैं। इस बार भी बीकानेर शहर के कई मोहल्लों में डेंगू के मरीज मिले हैं। बीकानेर में डेंगू बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जहां रोगी मिल रहे हैं, उस पूरे क्षेत्र को स्केन किया जा रहा है। लोगों के ब्लड सैंपल लेने के साथ ही वहां मच्छर मारने के लिए भी दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। बीकानेर शहर में अब तक 101 डेंगू रोगी सामने आए हैं। इसके अलावा बीकानेर ग्रामीण में 39, नोखा में 27, श्रीडूंगरगढ़ में दो, कोलायत में 22, लूणकरनसर में 18, खाजूवाला में 24 रोगी मिले हैं। वहीं करीब सत्तर मरीज ऐसे हैं, जिनके गांव का पता नहीं चल पाया है। वर्ष 2024 में डेंगू के 301 तथा मलेरिया के 52 केस चिन्हित किए गए हैं।