rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: इस जगह पानी की भयंकर किल्लत, तालाब से पानी लाकर पी रहे ग्रामीण

बीकानेर। पांचू क्षेत्र के बंधाला गांव में पिछले एक माह से पानी की भयंकर किल्लत है। करीब 3 हजार की आबादी वाले गांव में तरीन सरकारी ट्यूबवेल है तीनों ही नलकूप खराब पड़े हैं। जानकारी के अनुसार पिछले एक माह से गांव के दाे सरकारी नलकूप मोटर जलने व स्टार्टर खराब हाेने के कारण बंद पड़े हैं। गांव की गाेशाला के समीप एक ट्यूबवेल सुचारू था जो चार दिन पहले केबल जलने के बाद से बंद हो गय।

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर केबल लगाकर ट्यूबवेल को सुचारू किया लेकिन फिर से वह खराब हो गया है। ट्यूबवेल के पास बना जलहौज जर्जर है और अंदर कंक्रीट व कचरा गिरा पड़ा है। ग्रामीण आसपास की नाड़ी और तालाब से पानी के टैंकर मंगवाकर प्यास बुझा रहे हैं। साथ ही सूखी पड़ी पशु खेलियों को भर रहे हैं ताकि आवारा पशुधन पानी के लिए दर-दर नहीं भटके।

ट्यूबवेल बंद होने के कारण ढाणियों में टैंकर वाले भी पानी सप्लाई के 600 रुपए लेने लग गए हैं जिससे आम लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के जेईएन व उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन अभी तक खराब ट्यूबवेल सुचारू नहीं हो पाए हैं।