Health services staff members wearing protective gear look on as they wait to check passengers at the Hamid Karzai International Airport in Kabul on February 2, 2020. - Afghan health authorities are establishing isolation wards across the country ahead of a potential influx of coronavirus cases, an official said on February 2, as governments worldwide monitor the disease's spread. (Photo by WAKIL KOHSAR / AFP)
rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, पिछले दिन ही कोरोना वायरस के 2 रोगी सामने आये थे जिनमे से एक केस नई दिल्ली का था व दूसरा केस तेलंगाना का था। इन दोनों के चलते एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसमे आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं। जानकारी के मुताबिक़ ये वही लोग है, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे।
फिलहाल, इन सभी 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, और इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) मेडिकल लैब में भेजे गए है।
साथ ही इन 6 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सभी अफसर एक्टिव हो गए हैं कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी 6 संदिग्धों को आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों को आइसोलेशन में रखा गया। संदिग्धों का सैंपल पुणे भेज दिया गया है। आज शाम तक दूसरों की रिपोर्ट मिलने की संभावना है। जो लोग विदेश से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग हो रही है।

चीन समेत दुनिया के कई देशों को चिंता में डालने वाले कोरोना वायरस ने अब दिल्ली वालों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना का मरीज होने की पुष्टि हुई तो इसका असर दिल्ली से नोएडा तक पहुंच गया. दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उसने आगरा में एक पार्टी रखी थी. पार्टी में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के 2 बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा आगरा के कई लोग भी शामिल हुए थे।

इस खबर से नोएडा स्वास्थ विभाग में हड़कंप है। सीएमओ अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल की जांच करने पहुंच गए, स्कूल से जुड़े जो पांच लोग कोरोना मरीज के साथ पार्टी में गए थे, उनकी जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होगी. नोएडा के सीएमओ ने स्कूल को निर्देश दिया है, कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें।

[ corona virus map ]