rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर से आ रहे भाजपा नेताओं की कार आज सुबह एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा कुस्तला टोल के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ है। हादसे में नगर परिषद कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह सहित 3 भाजपा नेता घायल हो गए हैं।

घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

जयपुर आ रहे थे भाजपा नेता:-
जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला भाजपा के नेता जयपुर के लिए निकले थे। इनमें नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा के पति सुरजीत सिंह, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी और कार्यकर्ता जयप्रकाश सांवरिया शामिल हैं। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में फंसे घायलों को निकालने में भी काफी समय लग गया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर के दादिया में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान मोदी ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) का शिलान्यास भी करेंगे। ये सभी भाजपा नेता इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर जा रहे थे।

जांच में जुटी पुलिस, ड्राइवर की तलाश जारी:-
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।