rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: इस चयन परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, इस तारीख को हुई थी परीक्षा

बीकानेर। राज्य के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने 25 अगस्त 2024 को हुई अंग्रेजी माध्यम स्टॉफ चयन परीक्षा – 2024 की परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टॉफ लॉगिन के जरिए अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने वाले टीचर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए पात्र होंगे। राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में करीब 17500 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग में 25 अगस्त को चयन परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर से 79275 शिक्षकों ने आवेदन किया। जबकि परीक्षा में 51870 शिक्षक शामिल हुए।

विदित रहे कि जिले के शिक्षकों को पोस्टिंग में 10% बोनस अंकों के प्रावधान को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण परीक्षा परिणाम जारी होने में विलंब हुआ। न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन अवकाश के बाद चयनित शिक्षकों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन दिया जाएगा।

समायोजन के बाद रिक्त पदों की फिर मांगी रिपोर्ट
चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने संभाग के सभी संयुक्त निर्देशकों से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना मांगी है। दरअसल, 7 दिसंबर को हुए सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के बाद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी रिक्त पदों की संख्या में बदलाव हुआ है।