rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

श्रीगंगानगर, जल्द ही लोग फ्री में रेलवे प्लेटफार्म का टिकट प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन दिखाना होगा अपना फिटनेस परफोर्मेंस। गंगानगर समेत विभिन्न स्टेशनों पर इसके लिए एक खास मशीन लगाई जाएगी। मशीन के सामने पैरों के दो निशान बने होंगे। जिन पर खड़े होकर दंड-बैठक शुरू करना होगा।
प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फ्री में प्लेटफार्म की टिकट मिलेगी लेकिन इसके लिए लोगों को अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ेगी। फ्री टिकट के लिए शर्त होगी कि वह 180 सेकण्ड में 30 बार दंड-बैठक लगाने होंगे।
अगर कोई व्यक्ति 180 सेकेंड में 30 बार दंड-बैठक लगा देगा तो मशीन में लगे डिस्पले पर पॉइंट दिखता रहेगा।
जो कोई व्यक्ति निर्धारित समय में 30 पॉइंट हासिल कर लेगा तो उसे 10 रुपए का प्लेटफार्म टिकट मुफ्त मिल जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस मशीन को ‘फिट इंडिया मूवमेंट पहल के तहत सबसे पहले दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर लगाया है। साथ ही वहां हेल्थ एटीएम, फुट मसाज, मसाज चेयर, एसी वेटिंग हॉल व मेडिकल स्टोर भी स्थापित किए गए हैं।
हेल्थ एटीएम पर लोग सफर के दौरान तबीयत खराब होने पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। पैसेंजर बेहद कम समय में मामूली कीमत पर अपने स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जांच करवाकर तुरंत रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर लोग मात्र 50 रुपए में फिटनेस संबंधित 16 तरह की जांच करवा सकेंगे। रेलवे की इस पहल पैसेंजरों की फिटनेस को बढ़ावा देना है। भविष्य में अन्य स्टेशनों पर ऐसी मशीनों को लगाया जाएगा, जिससे फिटनेस को बढ़ावा मिले।