











खाजूवाला, माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर में कक्षा १ से 11 वीं तक के विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह सलावद ने बच्चों को बताया कि खांसने और छीकने के बाद एवं शौचालय उपयोग के बाद एवं किसी भी बीमार व्यक्ति की देखरेख के बाद हाथ साबुन एवं पानी से अवश्य धोएं एवं खासी जुकाम और सांस लेने में परेशानी हो तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनुज अनेजा ने कहा कि आप खासते समय एवं छीकते समय मुंह रुमाल या कोहनी से ढके और अगर आप बीमार है। तो स्कूल नहीं आए एवं ये सभी जानकारी आप अपने पड़ोसियों एवं अभिभावको को जरूर देवे। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनुज अनेजा, वरिष्ठ अध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह सलावद, अध्यापक तेजपाल कोडेचा, रणछोड़ सिंह सोढ़ा, प्रभुराम, मनसुखदान चारण, दयाराम, प्रेमसिंह, किरण प्रजापत आदि मौजूद रहे।

 
 