rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार एक्सीडेंट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। बर्धमान जाते समय अचानक एक लॉरी बीच में आ गई जिस वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है कि ना तो सौरव गांगुली को और ना ही उनके साथ मौजूद कोई घायल हुआ।

सौरव गांगुली का काफिला दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा था। तभी ओवर टेक करते हुए एक लॉरी सौरव गांगुली की गाड़ी के सामने आ गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा, लेकिन काफिले के पीछे की गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। गांगुली के काफिले की दो कारों को मामूली नुकसान पहुंचा है। गांगुली को बर्धमान विश्वविद्यालय जाने से पहले लगभग 10 मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा।