rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, नोखा थाना क्षेत्र के झाड़ेली गांव में जातीय भेदभाव का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक हनुमाना राम मेघवाल को नाई दुकानदार ने बाल काटने और दाढ़ी बनाने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:-

बताया जा रहा है कि हनुमाना राम मेघवाल जब झाड़ेली गांव स्थित नाई की दुकान पर पहुंचे और बाल कटाने की इच्छा जाहिर की, तो वहां मौजूद दुकानदार ने उन्हें सेवा देने से इनकार कर दिया। जब हनुमाना राम ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और बहस होने लगी। इस पूरी घटना को किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।

पुलिस की कार्रवाई:-

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  सीताराम (35 वर्ष) पुत्र स्व. भागीरथ, जाति-जाट, निवासी झाड़ेली, किशनलाल उर्फ किशनाराम (28 वर्ष) पुत्र बजरंगलाल, जाति-नाई, निवासी झाड़ेली के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।