rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: अब वाट्सएप पर मिलेगा बिजली का बिल
बीकानेर। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) बिजली बिल भेजने की सुविधा को और आसान बनाने जा रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी वाट्सएप पर मासिक बिजली बिल भेजने की शुरुआत करेगी। सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि वाट्सएप पर बिल भेजने से उपभोक्ताओं का न केवल समय बचेगा, बल्कि बिल भी समय पर मिल सकेगा। साथ ही समय पर ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। यही नहीं, उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में कंपनी के कैश काउंटर पर जाने से भी मुक्ति मिलेगी। बिल मिलने के बाद उपभोक्ताओं को बिल डाउनलोड करना होगा। इस बिल के साथ भुगतान का लिंक भी होगा। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वही मोबाइल नबर रजिस्टर्ड कराने होंगे, जिस पर वाट्सएप उपलब्ध हो। यदि उपभोक्ता के वाट्सएप नबर वाले मोबाइल नबर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो उन्हें दोबारा रजिस्टर्ड कराने की जरूरत नहीं है।