बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

खाजूवाला, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की और से हो रही बोर्ड परीक्षा के तहत आज सेकेंडरी परीक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की और से आठवी कक्षा की परीक्षाये आज शुरू हुई। बच्चो में परीक्षा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है, बच्चो के चेहरों पर एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। खाजूवाला के ग्राम पंचायत 2 के एल डी(जीरो आर डी)के परीक्षा केंद्र पर आज निजी व सरकारी स्कूलो के बच्चों ने परीक्षा दी। प्रश्न पत्र सरल था। बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्साह रहा। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पूरी सख्ती रही। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। केंद्राधीक्षक राजेश सक्सेना ने सभी व्यवस्थाये सुचारू व चाक चौबन्द रखी। एक वर्ष पहले ही बना यह केंद्र अपनी स्वच्छ व पारदर्शी छवि बना चूका है।