rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर: ‘पिता से मुलाकात की 5 करोड़ रुपए कीमत’, पति से बोली पत्नी- बेटे से मिलना है तो BMW दो, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा बेटे से मिलने के लिए एक पिता से 5 करोड़ रुपए और बीएमडब्ल्यू (BMW) की डिमांड की जा रही है। बताया जा रहा है कि डिमांड भी कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ही कर रही है। एयरफोर्स में तैनात महिला ने पति से यह डिमांड की है। महिला का पति भी मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। अब यह मामला कोर्ट पहुंचने के बाद पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी जारी हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला जयपुर शहर का है और इस संबंध में प्रतापनगर थाना पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। 

महिला के खिलाफ संभवत पहला ऐसा मामला:-       

संभवत यह पहला मामला है जहां कोर्ट ने दहेज मांगने के मामले में पत्नी और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। परिवादी के वकील ने कोर्ट को बताया, “परिवादी पति मर्चेंट नेवी में है और पत्नी वायुसेना अधिकारी है। दोनों की शादी फरवरी-2022 में हुई। विवाह के समय परिवादी तलाकशुदा और उसकी महिला विधवा थी। पत्नी का उसके पूर्व पति से एक बेटा भी है।”

सास-ससुर ने रखी डिमांड, बोले- पूरी करो या तलाक दो:-

महिला के खिलाफ आरोप है कि शादी के बाद पत्नी और उसके घरवालों का व्यवहार बदल गया। पत्नी आए दिन गुस्सा करने लगी और जयपुर तबादला होने पर परिवादी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित शख्स का कहना है कि उसके सास-ससुर शादी के बाद कार खरीदने का दबाव बनाने लगे। जब वह सितंबर-2022 में जयपुर आया तो पत्नी के माता-पिता ने कहा कि यदि डिमांड पूरी नहीं की तो वे तलाक करा देंगे। 

एयरफोर्स स्टेशन पर मिलने गया तो रख दी शर्त:-

इसी बीच 26 जून 2023 को एक बेटा हुआ, लेकिन मांग पूरी नहीं होने के कारण पत्नी ने बेटे से मिलने नहीं दिया। परिवादी इसी साल 19 मार्च को वायुसेना स्टेशन गया तो पत्नी और ससुर ने बेटे से मिलने नहीं दिया। उन्होंने बेटे से मुलाकात के बदले 5 करोड़ रुपए व लग्जरी कार की शर्त रख दी।