राजस्थान: जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

राजस्थान: जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के पाली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ अपनी नाबालिग बहन से बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट दी कि 16 फरवरी सुबह उसकी छोटी बहन और एक मंदबुद्धि बहन और उसका पति घर पर ही थे। आरोप है कि उसका पति उसकी छोटी बहन को जबरन दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

पति से पूछा तो उसने बताया कि गलती हो गई:-

उसने बहन को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे उसकी नाबालिग बहन डर गई। उसने अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। इस पर पति से पूछा तो उसने बताया कि गलती हो गई किसी को कुछ बताना मत समाज में बदनामी हो जाएगी।

रिपोर्ट में बताया कि वह मामला दर्ज करवाने आना चाहती थी, लेकिन इस दौरान उसकी दादी का देहांत हो गया। इससे वो व्यस्त हो गई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।