R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार मई माह में कोरोना के 13 नए केस सामने आए। जिनमे 2 माह की बच्ची भी पीड़ित है। जबकि इस साल के शुरुआती 4 माह में कोरोना के मात्र 2 केस रहे। अचानक कोरोना के केस बढ़ने के चलते चिकित्सा विभाग अलर्ट हुआ।
आनन-फानन में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 2 केस एनआईवी पुणे भेजे गए। इसके साथ ही जिलों में सभी CMHO को विशेष सर्विलांस के निर्देश दिए गए। अस्पतालों में ILI के केस पर पैनी निगरानी के भी सख्त निर्देश दिए गए।