rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: आर्थिक संकट से जूझ रही कैंसर पीडिता का अब होगा निःशुल्क इलाज, जानें पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं विस्तार से सुनीं। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई में महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से आए परिवादियों की पीड़ा को उन्होंने संवेदनशीलता के साथ समझा और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। 

ज‍िला कलेक्‍टरों को द‍िए नि‍र्देश:- 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार महिला, किसान, युवा और मजदूर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और जनसुनवाई के माध्यम से इन वर्गों को राहत देना प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टरों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर नियमित जनसुनवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को जिला स्तर पर ही राहत मिले। 

कैंसर पीड़िता को मिलेगा मुफ्त इलाज:-

जनसुनवाई के दौरान प्रेमलता नामक महिला ने कैंसर के इलाज में आ रही आर्थिक बाधा की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने तत्परता दिखाते हुए उसके निःशुल्क इलाज के आदेश दिए, जिससे अब वह गंभीर बीमारी से बिना आर्थिक बोझ के लड़ सकेगी। मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, ग्रामीण विकास, नगर निगम सहित कई विभागों से जुड़ी जनसमस्याएं सुनीं और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की।