rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा बुधवार को जिला अधिकारियों के आदेशानुसार घर-घर जाकर कोरोना वायरस की जाँच की गई। इस सम्बन्ध में विभाग ने 9 टीमें बनाई है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने बताया कि खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्र्तगत बुधवार को 9 टीमों व 3 सुपरवाईजर का गठन किया गया। टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया गया व कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी दी। वहीं पूछा कि किसी को बुखार व खांसी तो नहीं है। अगर किसी को है तो उन्हे चिकित्सालय में चिकित्सकों से परामर्श लेने की सलाह दी है। इस सम्बन्ध में टीमों ने घरों में जाकर कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में बताया वहीं इससे बचाव की भी सलाह दी है। टीमों द्वारा 10 दिन बाद वापस चैक किया जाएगा।