rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी खबर

प्रदेश में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्रदेश में शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में विधायकों से शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर किसी तरह की डिजायर नहीं मांगी गई है। इस तरह के सभी मामले फर्जी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को शिक्षा संकुल में मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में फिलहाल शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई तैयारी नहीं है। विधायकों से शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कोई डिजायर नहीं ली गई है। यह सभी फर्जी मामले हैं। हमारे पास ट्रांसफर को लेकर लगातार आवेदन आते रहते हैं। हम उचित समय पर उसका निस्तारण करेंगे। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री से पूछा गया कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में क्या अब नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब उचित वक्त आने पर दिया जाएगा।