rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

IMD Warning: राजस्थान के 22 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी, अलर्ट जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर द्वारा आज सुबह 10.45 बजे जारी तात्कालिक चेतावनी (NowcastWarning) के अनुसार राजस्थान के 22 जिलों में तेज बारिश, आंधी और झोंकों वाली तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन परिस्थितियों को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:-        

मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जिलों में आसपास के क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में आगामी तीन घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन क्षेत्रों में लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें, खुले स्थानों से दूर रहें और पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। तेज हवाओं से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया गया है।

येलो अलर्ट वाले जिले:-

मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, सिरोही, जालोर, झुंझुनूं,चूरू, सीकर व नागौर जिलों में और इनके आसपास के क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी हल्की बारिश व 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों के नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यकता अनुसार सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 22 व 23 जून को भरतपुर व कोटा संभाग के कई इलाकों में पुनः कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इससे किसानों व आम जनजीवन को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं जल स्रोतों में भी जल स्तर में वृद्धि हो सकती है।