rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

RPSC की 10 परीक्षाएं जुलाई में होंगी, जनवरी से मई तक 11 परीक्षाएं हो चुकी पूरी; पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर में मई तक की 11 परीक्षाएं पूरी हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में 10 भर्ती परीक्षाएं होंगी। इससे पहले 23 जून से लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा प्रारंभ होगी। बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इनमें जनवरी से मई तक 11 परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। आगामी 23 जून से लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा प्रारंभ होगी।

इस साल मिली डिप्टी कमांडेंट, लेक्चरर आयुर्वेद विभाग, जूनियर केमिस्ट, सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती परीक्षाओं की तिथि तय होनी है। सचिव रामनिवास मेहता की मानें तो यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी ने वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।

जुलाई में होंगी ये परीक्षाएं:-          

  • टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स परीक्षा: 7 जुलाई
  • बायोकेमिस्ट परीक्षा: 7 जुलाई
  • जूनियर केमिस्ट परीक्षा: 8 जुलाई
  • सहायक टेस्टिंग अधिकारी परीक्षा: 8 जुलाई
  • सहायक निदेशक परीक्षा (विज्ञान-प्रौद्योगिकी): 9 जुलाई
  • रिसर्च असि. परीक्षा: 10 जुलाई
  • उप कारापाल परीक्षा: 13 जुलाई
  • असिस्टेंट फिशरी डवलपमेंट अधिकारी परीक्षा: 29 जुलाई
  • ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा: 29 जुलाई
  • उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आइटीआइ परीक्षा: 30 जुलाई से 1 अगस्त तक