नई दिल्ली, कोरोना वायरस का विस्तारित रूप दुनिया के सभी देशो में देखने को मिल रहा है। भारत में अब तक इसका प्रकोप कम है। वक़्त रहते नही संभला गया तो इसका भारी नुकसान जनता को चुकाना पड़ेगा, सावधानी ही इसका उपचार है।
अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने अब तक अमेरिका में 200 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अमेरिकी सांसदों सहित 13,680 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब अमेरिका के हर राज्य में पहुंच गया है। एक आधिकारिक घोषणा में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा अमेरिका में कोरोना की वजह से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है।
देश के हर राज्य में कोरोना की वजह से कुछ न कुछ लोगों की जान चली गई है। अमेरिका में कोरोना के संक्रमित मरीज 13,680 से अधिक हो गए हैं। अमेरिका में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित न्यूयार्क है।
अमेरिका के राष्ट्रपति भवन ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए वह एक लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर का आर्थिक पैकेज जारी करने पर विचार कर रहा है। इनमें से 250 अरब डॉलर की धनराशि अमेरिकी नागरिकों के बैंक खाते में सीधे जाएगी। देश के वित्त मंत्री स्टीवन मनूचिन ने कहा कि इस बाबत एक प्रस्ताव रख दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को सीधे चैक सौंपा जाएगा, कुछ पैसे कर्ज के रूप में भी होंगे।
उन्होंने यह जाहिर नहीं किया कि किसको यह पैसा मिलेगा या फिर प्रति व्यक्ति कितनी धनराशि तय की गई है, हालांकि उन्होंने यह संकेत दिया कि इसका मकसद कोरोना बीमारी के फैलने के वजह से सबसे अधिक प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाना है।