Accident News: शहर में बेकाबू बस ने बरपाया कहर, कुचल डाला राहगीर को, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़े पूरी खबर…

Accident News: शहर में बेकाबू बस ने बरपाया कहर, कुचल डाला राहगीर को, मौके पर पहुंची पुलिस, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ मोड़ के पास एक लो फ्लोर बस ने सड़क पार कर रहे राहगीर को कुचल दिया। बता दें कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब सांगानेर से कूकस जा रही लो फ्लोर बस तेज रफ्तार में चल रही थी। इस दौरान राहगीर सड़क पार कर रहा था कि अचानक बस ने उसे टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को मोर्चरी में भिजवाया।

मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा सके। बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।