बीकानेर: ट्रैक्टरों से स्टंट करना पड़ा महंगा, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: ट्रैक्टरों से स्टंट करना पड़ा महंगा, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। समीपवर्ती मीठडिया में ट्रैक्टरों से स्टंट दिखाना लोगों को उस वक्त महंगा पड़ गया जब महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई व एक ट्रैक्टर व जीप जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मीठडिया में कुछ लोग ट्रैक्टरों को आपस में टोचन करके जोर आजमाइश कर रहे थे। साथ ही ट्रैक्टरों से स्टंट भी दिखा रहे थे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टरों से स्टंट करने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की भनक लगने पर स्टंट कर रहे लोग ट्रैक्टरों सहित भाग गए। मौके से पुलिस ने एक ट्रैक्टर व जीप को कब्जे में लेते हुए भाडेरा निवासी रामरतन को गिरफ्तार किया।