Road Accident: ट्रक-कार की भीषण टक्कर, मां-बेटी सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: ट्रक-कार की भीषण टक्कर, मां-बेटी सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जालोर में दर्दनाक सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक-कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पिता व बेटा घायल हुए है। शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

बताया जा रहा है कि सांचौर के देवड़ा गांव के पास की ये घटना है। घायलों को उपचार के लिये गुजरात रैफर किया गया है। जबकि कार सवार दो बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित है।