कर्जदारों से परेशान शहर का ये स्कूल संचालक ट्रेन से कटा, कार से पटरी पर पहुंचा, ऊपर से गुजरे 3 कोच

कर्जदारों से परेशान शहर का ये स्कूल संचालक ट्रेन से कटा, कार से पटरी पर पहुंचा, ऊपर से गुजरे 3 कोच

कर्जदारों से परेशान होकर प्राइवेट स्कूल के संचालक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। स्कूल संचालक कार से पटरी के पास पहुंचा। कुछ दूरी पर कार रोककर उतरा और पटरी के आसपास टहलने लगा। ट्रेन आती देख वह पटरी पर लेट गया। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। स्कूल संचालक के छोटे बेटे ने नामजद रिपोर्ट दी है। घटना नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा रेलवे फाटक C-79 और C-80 के बीच बामुंडा नाडी के पास गुरुवार सुबह 7 बजे हुई। मारवाड़ मूंडवा थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम प्रकाश ने बताया- गुरुवार सुबह मारवाड़ मूंडवा के सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर के संचालक संजय रामावत (48) पुत्र पुरुषोत्तम ने अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस से कटकर सुसाइड कर लिया। एक चश्मदीद श्रवण राम नायक ने बताया- संजय रामावत अपनी कार से खजवाना फाटक का पार करके कच्चे रास्ते से बामुंडा नाडी की ओर से पटरियों तक आया था। वह पटरी के पास खड़ा हो गया। मैं वहां से गुजर रहा था। वहां संजय रामावत को देख मैंने राम-राम किया और पूछा- यहां क्यों खड़े हो। संजय ने कहा- मैं किसी का इंतजार कर रहा हूं। मैं फाटक तक पहुंचा ही था कि संजय ट्रेन ने पटरी पर लेटकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन के लोको पायलट ने बताया- मैंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन तब तक 3 कोच ऊपर से निकल चुके थे। इसके बाद गाड़ी को बैक लिया। गाड़ी आधे घंटे वहीं खड़ी रही। मारवाड़ मूंडवा पुलिस ने शव को साइड में करवाया और ट्रेन को रवाना किया। घटना के बाद मारवाड़ मूंडवा स्टेशन से पॉइंट मैन और मारवाड़ मूंडवा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पटरी से शव हटवाया और ट्रेन को रवाना किया। पुलिस ने शव को मारवाड़ मूंडवा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। कार भी बरामद कर ली है।