बीकानेर में बीच सड़क पर तांडव: गाड़ी को दो बार ठोका… युवक को निकाल कर पटका, लाठी व डंडों से पीटा
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पंचशती से व्यास कॉलोनी गोल सर्किल जाने वाली रोड़ पर एक कैपर गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने दूसरी गाड़ी को दो बार टक्कर मारी। इसमें सवार एक युवक को सरेराह डंडों व लाठियों से पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिल्मी स्टाइल में मार धाड़
वीडियो एक कैम्पर गाड़ी दूसरी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार रही है। इस घटनाक्रम में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुई है। बाद में एक युवक को सड़क पर पटकरकर सरेआम डंडे से पीटा जा रहा है। घायल युवक को आसपास के लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे लोग कौन थे जिन्होंने युवक की पिटाई की। घायल युवक की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। संभवत: आपसी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।