खाजूवाला: विवाद के चलते सड़क निर्माण कार्य रोका, पढ़ें पूरी खबर

खाजूवाला: विवाद के चलते सड़क निर्माण कार्य रोका, पढ़ें पूरी खबर

खाजूवाला। यहां वार्ड संख्या 7 स्थित माल कॉलोनी में सीमाजन छात्रावास से कुम्हार धर्मशाला तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य लोगों ने रुकवा दिया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पुराने मार्ग पर डामरीकरण कार्य चल रहा था। इस पर लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है। इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पिछले तीन दशक से उपयोग में ली जा रही है। ग्राम पंचायत में यहां पर खड़ंवजा व ग्रेवल से बनी कच्ची सड़क थी, लेकिन नगरपालिका बनने के बाद डामर से पक्का करने का निर्णय लिया। कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और पोल गाड़ दिए। घटनाक्रम के विरोध में गुरुवार को उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन हरिशंकर प्रसाद शर्मा नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पार्षद साबर सिंह बराड़, जयवीर सिंह तंवर, रामस्वरूप बिश्नोई, इब्राहिम खां, बुधराम बावरी, भंवरलाल पारीक, सुभाष बिश्नोई, कासिम खां, गोपीराम, हंसराज गोयल, गोविंद सहित नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।