बीकानेर में इस जगह खड़ी बस के पीछे से भिड़ी एबुलेंस
बीकानेर। रीड़ी गांव के पास गुरुवार को एंबुलेंस चालक ने एक खड़ी बस में पीछे से एंबुलेंस भिड़ा दी। बस से भिड़कर एबुलेंस सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस के आगे खिसक जाने से चालक की जान बच गई। मौके पर एकत्र ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक बेतरतीब एंबुलेंस को दौड़ा रहा था औ खड़ी बस में भिड़ गया। एबुलेंस चालक की लापरवाही पर मौके पर लोगों ने उसे खूब लताड़ा।
बीकानेर में इस जगह खड़ी बस के पीछे से भिड़ी एबुलेंस
