बीकानेर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
प्रदेशभर में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आज राजधानी जयपुर सहित 30 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, सुबह-सुबह मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 घंटे में 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेशभर में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हुई। जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण पूर्वी हिस्सों में जहां लोगों को गर्मी से राहत रही। वहीं पश्चिमी जिलों में धूप निकलने से गर्मी और उमस फिर बढ़ गई। हालांकि शुक्रवार को जयपुर में दोपहर तक उमस रही। इसके बाद घटाएं छाने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। दिनभर लोेग उमस से परेशान रहे। बीते 24 घंटे में जयपुर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्यियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।