











कांग्रेस विधायक के घर से 26 दिन में 3 बार चोरी, महंगे सामान गायब
दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर राजस्थान पुलिस की कार्यशैली और जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके साथ तीन बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। विधायक डीसी बैरवा के अनुसार, 11 जून 2025 को राजेश पायलट स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी जेब से मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद 14 जून को उनके निजी निवास से मोटरसाइकिल चोरी हुई। ताजा घटना में बीती रात उनके घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई।

 
 