बीकानेर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, गुट आपस में भिड़े, पिस्टल से फायर
बीकानेर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने घर के अंदर से बाहर खड़े लोगों पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो बनाया। घटना सोमवार की है। दोनों पक्षों की ओर से मुक्ता प्रसाद नगर थाने में परस्पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती की 9 नंबर गली में रिंकू उर्फ योगेश कौशिक का मकान है। जिसके पास एक खाली भूखंड है। इस जमीन को लेकर योगेश और राकेश मीणा के बीच विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। वायरल वीडियो में दिन दहाड़े एक पक्ष के लोग तलवारें लेकर कुछ लोगों के पीछे भागते भी नजर आ रहे हैं। वहीं एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। दोनों पक्षों कीओर से काफी देर तक पथराव भी हुआ। एक-दूसरे पर भारी भरकम ईंटें फेंकी गई। इस मामले में रिंकू उर्फ योगेश कौशिक ने राकेश मीणा, महबूब कायमखानी, सत्यपाल जाट, अभिषेक पंवार, आशीष गहलोत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वहीं झुंझुनूं निवासी राकेश मीणा ने रिंकू उर्फ योगेश कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।