बीकानेर: इंदिरा गांधी नहर में डूबी कार मिली, दो जनों के भी डूबने की आशंका
बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरने की आशंका सही साबित हुई है। पुलिस टीम को नहर में स्विफ्ट कार मिली है। फिलहाल कार में कोई शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने फिर से शुरू कर दी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में तलाशी कर रही है। बताया जा रहा है कि एक पशुपालक ने कार गिरने की सूचना दी थी। मामला जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के थारूसर से निकलने वाली नहर आरडी 647 की है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गोशाला के सामने वाहन गिरने की सूचना पुलिस मिली थी। दीवार के पास कार के पहियों के निशान भी मिले है। पुलिस के अनुसार, एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर को मौके पर बुलाया गया। करीब तीन घंटे तक तलाश के बाद कार मिल गई है। गोताखोर अब नाव में चक्कर काटकर इसमें सवार लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस वाहन में कोई सवारी थी या नहीं? अगर है तो कितने लोग हैं? इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वाहन मिलने के बाद आगे पड़ताल हो रही है। आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बीकानेर: इंदिरा गांधी नहर में डूबी कार मिली, दो जनों के भी डूबने की आशंका
